रविवार, 1 जुलाई 2012

संस्‍कृतजगत् ईपत्रिका का द्वितीय संस्‍करण

प्रिय मित्रों
निश्‍चय ही यह आप सभी के सहयोग तथा संस्‍कृत माता की कृपा का परिणाम है कि संस्कृतजगत् ईपत्रिका के प्रथम संस्‍करण के ही पाठकों की संख्‍या एक हजार से अधिक पहूँच गई ।
इसी क्रम में संस्‍कृतजगत् पत्रिका के द्वितीय संस्‍करण को भी प्रस्‍तुत किया गया है ।  त्रैमासिकी पत्रिका होने के कारण हम इसे तीन महीनों के अन्‍तराल पर ही प्रस्‍तुत कर पा रहे हैं, हालाँकि कई मित्रों का सुझाव तथा कुछ ज्‍येष्‍ठों की आज्ञा हुई इसे मासिक ईपत्रिका के रूप में निकालने के लिये, किन्‍तु उतनी मात्रा में आपके लेख न आने के कारण अभी फिलहाल इस पत्रिका को तीन महीने में एक बार ही प्रस्‍तुत किया जा रहा है ।  आगे जैसे जैसे आपके लेखों की संख्‍या बढती जाएगी, हम इस ईपत्रिका को मासिक ईपत्रिका करने की दिशा में अग्रसर होंगे ।
सम्‍प्रति आपके सम्‍मुख इस ईपत्रिका का द्वितीय संस्‍करण प्रस्‍तुत किया जा रहा है ।  पत्रिका का यह संस्‍करण ज्ञान की दृष्टि से और भी उपयोगी बनाया गया है, हालाँकि कुछ टंकण सम्‍बन्‍धी त्रुटियाँ भी हैं इस अंक में किन्‍तु वह सीमित ही हैं, तथा उनका पत्रिका की गुणवत्‍ता पर कोई बुरा प्रभाव नहीं है ।
अग्रिम संस्‍करण का प्रकाशन अगस्‍त मास में किया जाएगा ।  अग्रिम संस्‍करण के लिये अपने लेख pramukh@sanskritjagat.com पर अपने नाम व संक्षिप्‍त परिचय के साथ भेज सकते हैं ।  फेसबुक प्रयोग करने वाले सीधे फेसबुक के संस्‍कृतजगत् ईपत्रिका समूह में अपने लेख प्रकाशित कर स‍कते हैं, आपके लेख वहीं से सीधे ले लिये जाएँगे ।

द्वितीय संस्‍करण तलपूर्ति के लिये निम्‍नप्रदत्‍त श्रृंखलाओं में किसी एक पर स्‍पर्श करें ।


7 टिप्‍पणियां:

  1. सराहनीय कार्य, शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति....


    इंडिया दर्पण
    पर भी पधारेँ।

    जवाब देंहटाएं
  3. ऐसे प्रयास होते न रहे तो संस्कृत कहीं विलुप्त ही न हो जाए.

    अनंत शुभकामनाएं....
    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  4. आपका यह प्रयास अच्छा लगा । मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...