गुरुवार, 8 मार्च 2012

होलीकोत्सव की अनन्त शुभकामनायें !!!


जो कामदेव को नष्ट करने वाले भगवान शंकर और पूतना प्राण हर्ता भगवान श्री कृष्ण के भक्त हैं !

जो

अपनी समस्त शक्तियों द्वारा दुराचार, कदाचार और व्याभिचार को मिटाकर सदाचार का आसन जमाना चाहते हैं !

जो

भारतीय समाज के जीवन को पवित्रता, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के सतरंगी रंग में रंग देना चाहते हैं  !

जो

भक्त प्रहलाद को आदर्श मान अपने बच्चों के चरित्र में सत्य, साहस, तेज, वीरता व ओज के रंग भर देना चाहते हैं  !

जो

विधर्मियों द्वारा फैलाये जा रहे मिथ्याचार पर अंकुश लगा, समाज में बढती हिंसा, अमानुषता एवं माँसभक्षण जैसी दुष्प्रवृतियों को नष्ट कर उनकी जगह दिलों में जीवदया, करूणा एवं अहिंसा के रंग बिखेरने को प्रयासरत हैं !

उन

देश के नर-रत्नों को होली पर्व और "नूतन वर्ष" की असंख्य कोटी शुभकामनायें !!!

6 टिप्‍पणियां:

  1. विधर्मियों द्वारा फैलाये जा रहे मिथ्याचार पर अंकुश लगा, समाज में बढती हिंसा, अमानुषता एवं माँसभक्षण जैसी दुष्प्रवृतियों को नष्ट कर उनकी जगह दिलों में जीवदया, करूणा एवं अहिंसा के रंग बिखेरने को प्रयासरत हैं !
    और पंडित जी आपको भी बधाई साथ ही होली पर्व की अनंत शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. होलीकोत्सव की अनन्त शुभकामनायें|

    जवाब देंहटाएं
  3. आपको तथा सभी ब्लॉगर बंधुओं को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह, क्या सुन्दर बात कही...

    आपकी यह इच्छा ईश्वर अवश्य पूर्ण करें क्योंकि इसीमे जगत का कल्याण है...

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...