माननीय महोदय
आप सभी की विशेष आज्ञा व निवेदन पर संस्कृतजगत नें संस्कृतप्रशिक्षण की नयी कक्ष्या का शुभारम्भ कर दिया है ।
यह कक्ष्या बहुत ही सरल तथा उपयोगी है । इसमें मूलभूत संस्कृतवाचन के तत्वों पर अधिक ध्यान दिया गया है व पूरे प्रयत्न से काठिन्य निवारण किया गया है ।
इसके दो पाठ प्रकाशित कर दिये गये हैं
आप इनका लाभ उठायें व अन्य मित्रो को भी इसके विषय में अवगत करायें ।
यदि आप संस्कृत के विद्वान हैं अथवा संस्कृतलेखन जानते हैं तो संस्कृतजगत् परिवार का हिस्सा बनकर संस्कृत के तीव्रप्रसार में योगदान दें ।
धन्यवाद
संस्कृतजगत्
आज जैसा समय चल रहा है, ऐसे प्रयास स्तुत्य हैं.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी प्रस्तुति !! धन्यवाद
जवाब देंहटाएं