अय निजः परोवेति, गणना लघुचेत साम्।
उदार चरितानाम् तु, वसुधैव कुटुम्बकम्॥
अर्थात्:
यह मेरा और यह पराया है, ऐसा विचार भी तुच्छ बुद्धि वालों का होता है। श्रेष्ट जन तो सारे संसार को अपना कुटुम्ब मानते है।
____________________________________________________
अपनी सातवीं क्लास की संस्कृत पाठ्य पुस्तक में यह सुभाषित पढ़ा था... आज तक याद है!! और इसपर अमल भी कर रहा हूँ!!!
जवाब देंहटाएंसत्य वचन!
जवाब देंहटाएंमाता पृथ्वी पुत्रोहम पृथिव्या!