मंगलवार, 26 अक्तूबर 2010

वसुधैव कुटुम्बकम्


अय निजः परोवेति, गणना लघुचेत साम्।
उदार चरितानाम् तु, वसुधैव कुटुम्बकम्॥



अर्थात्:

यह मेरा और यह पराया है, ऐसा विचार भी तुच्छ बुद्धि वालों का होता है। श्रेष्ट जन तो सारे संसार को अपना कुटुम्ब मानते है।
____________________________________________________

2 टिप्‍पणियां:

  1. अपनी सातवीं क्लास की संस्कृत पाठ्य पुस्तक में यह सुभाषित पढ़ा था... आज तक याद है!! और इसपर अमल भी कर रहा हूँ!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. सत्य वचन!
    माता पृथ्वी पुत्रोहम पृथिव्या!

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...