बुधवार, 6 अक्तूबर 2010

वरण करो न अंध विचार

वरण  करो न  अंध विचार
हो जाता है हरण सभ्यता  का इससे  विस्तार।।
जीवन-तरणी डूब नहीं जाती है बिन पतवार।।
उसे बचाने वाला भी बनता है एक विचार – 
"किसी तरह से पार लगूँगा, मानूँगा न हार।।"
नेत्रहीन विश्वासों की आयी है अंध बयार।।
बचो, कहीं फिर उड़ ना जाए वेदों-सा शृंगार।।


वरण  करो न  अंध विचार
हो जाता है हरण सभ्यता  का इससे  विस्तार।।

4 टिप्‍पणियां:

  1. नेत्रहीन विश्वासों की आयी है अंध बयार।।
    बचो, कहीं फिर उड़ ना जाए वेदों-सा शृंगार

    बहुत सार्थक सन्देश

    जवाब देंहटाएं
  2. अंध बयार में दूर रहे अंध विचार।
    करें शुद्ध श्रद्धा शृंगार॥

    मननीय सार्थक संदेश!!

    जवाब देंहटाएं
  3. सुग्यजी इस यज्ञ में आपकी आहुति नहीं पड़ी है अभी

    जवाब देंहटाएं
  4. वरण करो न अंध विचार।
    हो जाता है हरण सभ्यता का इससे विस्तार।।

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...